बहराइचः किलर कोरोना के नाम से पूरी दुनिया भयभीत है। इस नाम को सुनते ही हर शख्स का रूह कांप उठती है। हर किसी के मन में बस यही चल रहा होता है कि सब कुछ हो जाए पर कोरोना किसी को ना हो। पर क्या आपने कभी सुना है कि जिसे कोरोना हो गया हो वह मजे से डांस (dancing ) करता हुआ इस बीमारी के भय को भगाने का प्रयास कर रहा हो।
ये भी पढ़ें..आज रात आसमान में दिखेगा सुंदर एवं दुर्लभ नजारा
CMO ने की दी कोरोना की पुष्टी..
बहराइच में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीज गाने पर मस्ती से डांस करता हुआ दिखाई पड़ रहा है। सीएमओ ने बहराइच के एलवन में मरीज के भर्ती होने की पुष्टि की है। बता दें कि यूपी के बहराइच में भी कोरोना पाॅजीटिव की संख्या 9 हो गई है। चित्तौरा में कोरोना पाॅजीटिव मरीज को भर्ती किया जा रहा है। इस समय एलवन में कुल 12 मरीज भर्ती है। इसमें नौ बहराइच व तीन श्रावस्ती जिले के मरीज है।
कोरोना फोरोना कुछ नही…
वहीं इस दहशत भरी बीमारी को हराने के लिए स्वयं कोरोना पाॅजीटिव मरीज डांस कर रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डांस (dancing ) करने वाले का साथी यह पूछता है कि कोरोना के बारे में आप क्या संदेश देना चाहते हैं लोगों का। तो डांस करता हुआ मरीज कहता है कोरोना फोरोना कुछ नही है ये एक केवल एक बीमारी है सब खेल कूद रहे हैं डांस कर रहे हैं नाचते गाते हैं पर क्या करें मजबूरी है यहां कैमरा लगा हुआ है नहीं तो खूब डांस करते।
कोरोना कोई गंभीर बीमारी नहीं…
यही नहीं डांस (dancing ) कर रहे संक्रमित मरीज यह भी कहता है कि यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है ना हमें कोई तकलीफ है ना इससे से कोई परेशानी है बस जितना जल्दी हमें यहां से डिस्चार्ज कर दें। हम अपने घर पहुंच जाए। कोरोना को भगाने के लिए हम दिल खोल कर डांस करेंगे मोबाइल बजाएंगे बस हमें कोई रोकेगा नहीं, क्योंकि कोरोना कुछ नहीं है। इस पर सीएमओ डाॅ सुरेश सिंह ने बताया कि चित्तौरा में मरीज भर्ती है। उसके डांस की वीडियो है।
ये भी पढ़ें..COVID-19: लॉकडाउन और बढ़ेगा ! PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की चर्चा
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)