यूपी विधानसभा सत्र पर कोरोना का साया, 20 कर्मचारी निकले पॉजिटिव

20 अगस्त से शुरु हो रहा है विधानसभा का मॉनसून सत्र

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कोरोना वायरस के बीच 20 अगस्त से विधानसभा का मॉनसून सत्र भी शुरु हो रहा है। ऐसे में विधानसभा सत्र से पहले बुरी खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि सत्र के दौरान मौजूद रहने वाले विधायकों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट ​हुआ। वहीं 20 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें..बड़े पैमाने पर IPS अफसरों के तबादले से मची खलबली, देखें लिस्ट

20 कर्मचारी पॉजिटिव…

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विधानसभा की कार्यवाई भी लंबे समय से रुकी हुई है। अब 20 अगस्त से उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यवाई शुरू करने का फैसला किया गया है। वहीं 20 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से एक बार फिर विधानसभा सत्र पर संकट के बादल मंडराने लगे है। अभी और लोगो की रिपोर्ट आनी बाकी है।

विधानसभा सत्र के लिए गाइड लाइन…
  • कोरोना के खतरे को देखते हुए सत्र के दौरान सभी सदस्य एक-एक सीट छोड़कर ही बैठेंगे। कोरोना संबंधी सभी नियमों का भी पालन किया जाएगा।
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए विधानसभा के सदस्य विजिटर गैलरी का भी इस्तेमाल करेंगे।
  • सत्र के दौरान बैठने की व्यवस्था भी अलग तरह से की गई है। दो सदस्यों के बीच में एक सीट खाली रहेगी।
  • सदन में आने से पहले विधायकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
  • सभी सदस्य मास्क पहनकर आएंगे। अगर कोई मास्क पहने बिना आता है तो हम उसे मास्क देंगे।
  • पूर्व विधायकों से अनुरोध किया गया है कि सत्र के दौरान वे विधानसभा ना आएं।

ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची के साथ रिटायर्ड दरोगा ने की हैवानिय की सारी हदे पार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

20 employees corona positive20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिवassembly sessioncorona possessed by assembly sessionCorona virusupUP assemblyकोरोना वायरसयूपीयूपी विधानसभाविधानसभा सत्रविधानसभा सत्र पर कोरोना का साया
Comments (0)
Add Comment