अम्बेडकरनगरः कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रसाशन लॉक डाउन किया इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निजलने से परहेज नहीं कर रहें है. जिसके चलते अब खाकी ने एक नायाब तरीका निकाला है. लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने वालों के सीने पर पुलिस ‘मैं समाज का दुश्मन हूँ’ का स्टिकर चस्पा कर रही है तो वहीं खाकी वाले खुद ही कोरोना (Corona) बन कर लोगों को मनोरंजन के सहारे जागृत कर रही है.
ये भी पढ़ें..Corona: उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना, देखें लिस्ट..
कोरोना से जंग में पुलिस की भूमिका अहम
कोरोना को लेकर हर कोई अपने स्तर से जंग लड़ रहा है , वो चाहे आम हो या खास ,ऐसे में सबसे ज्यादा महती भूमिका पुलिस वाले ही निभा रहे हैं. ये तस्वीरें जो आप देख रहे हैं वो अम्बेडकरनगर जनपद के बुनकर नगरी टाण्डा की है जहां पुलिस वाले सड़क पर निकल लोगों से बात चीत कर रहे हैं और फालतू घूमने वालो पर मैं समाज का दुश्मन हूं का स्टिकर लगा कर दण्डित भी कर रहे हैं.
घूम-घूम कर दिखा रहे कोरोना की दहशत
कुछ पुलिस वालों ने अपना चेहरा रंग कर खुद को कोरोना (Corona) बना लिया है और नगर में घूम-घूम कर कोरोना की दहशत दिखा रहे हैं. लोगों को जागरूक कर रही संस्थाओं ने भी लोगों को घर के अंदर रहने को ही कोरोना से बचाव का सबसे सफल तरीका बता रहें है.
गौरतलब है कि यूपी में पिछले 4 से 5 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिसमें बड़ी संख्या में तबलीगी जमात (Tablighi Jamat) के लोग शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक 308 कोरोना पॉजिटिव केस हैं, इनमें 168 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं. जबकि देश भर संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें..बदायूं में मिला कोरोना का पहला मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)