कोरोना वायरस (corona) पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है। वहीं कोरोना (corona) मामलों की संख्या 3 लाख 50 हजार से अधिक हो गई है, 16 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। जबकि कोरोना अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है। भारत में कोरोना (corona) अब तक 511 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। जबकि 10 लोग की इस बीमारी से मौत भी हो चुकी है । हालांकि राहत की बात ये है कि करीब 44 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें..Corona: आइए कोरोना फैलने की स्टेज को ऐसे समझें…
गौरतलब है कि कोरोना (corona) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक देश में 511 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है। महाराष्ट्र में अब तक 101 और केरल में 95 मामले सामने आए हैं। कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है। 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है।
ये देखिए आंकड़े
कोरोना के आंध्र प्रदेश में 7, बिहार में 2, छत्तीसगढ़ में एक, चंडीगढ़ में 6, दिल्ली में 29, गुजरात में 30, हरियाणा में 26, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू-कश्मीर में 4, कर्नाटक में 33, केरल में 95, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 97, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में एक, पंजाब में 23, राजस्थान में 32, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 33, उत्तर प्रदेश में 33, उत्तराखंड में 5 और पश्चिन बंगाल में 7 केस आए हैं. इसमें से 10 की मौत हो गई है, जबकि 44 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें.. कोरोना से निपटने के लिए ग्राम प्रधानों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी