लखनऊ–राजधानी में लगातार बड़ रहे कोरोना (Corona) के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अगले आदेश तक जिले में पहले की तरह लॉक डाउन की स्थिति बरकरार रखने का फ़ैसला किया है।
यह भी पढ़ें-मंत्रियों ने PM मोदी को सौंपी सिफारिशें, 4 मई से इन सर्विसेज के शुरू होने के आसार कम
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने देर रात अफसरो के साथ बैठक कर जिले में (Corona) कोरोना के नये इलाकों में बढ़ने से रोकने के लिए निर्णय लिया है। राजधानी में कोरोना (Corona) लागातार बढ़ रहा है रविवार तक यह मरीजों की संख्या जहा पौने दो सौ पर कर गयी वही 21 हाट स्पॉट सील किये गए है।
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक कोरोना (Corona) का विस्तार नही हो इसलिए जरूरी है कि लॉक डाउन का अभी कुछ दिन और पालन किया जाए ताकि यह नए इलाकों में नही फैले प्रशासन ने सबकी सेहत को लेकर यह निर्णय लिया है कि अब तक जो स्थिति थी उसी प्रकार रहेगी । इस व्यवस्था में किसी तरह का बदलाव नही किया जाएगा। केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नही होगी पहले की तरह ही सभी सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी कार्यालय नही खुलेंगे।
यह भी पढ़ें-Corona वारियर्स की मदद के लिए फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथ, CMO से मिली सराहना
दरअसल सरकार 20 अप्रैल से कई सरकारी कार्यालय और कुछ कारोबार शुरू करने की तैयारी में थी लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से कोरोना शहर के अलग अलग इलाको में फैला है उसको देखते हुए प्रशासन अभिषेक प्रकाश ने लॉक डाउन की स्थिति यथावत रखने के निर्देश दिया है। केवल किसानों को कुछ छूट देने की बात चल रही है।ल हो पाने में दिक्कतों को माना गया है।
यह भी पढ़ें-Ramgovind Chaudhari-‘आम आदमी के हित की बात केवल अखबार, रेडियो और चैनलों पर’