नोएडा–देश में कोरोना (Corona) वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक इसके 259 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 25 मरीज मिल चुके हैं। नोएडा की एक सोसायटी में lockdown की स्थिति बन गई है।
यह भी पढ़ें-Kanika Kapoor पर कानूनी कार्रवाई करेगी यूपी पुलिस, सरकार ने दिए आदेश
दिल्ली से सटे नोएडा की एक सोसायटी में कोरोना (Corona) पॉजेटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। इस सोसायटी को दो दिन के लिए सील या लॉकडाउन कर दिया गया है, अब न यहां कोई अंदर आ सकेगा, न कोई बाहर जा सकेगा।
यह मामला नोएडा सेक्टर 74 की केपटाउन सोसायटी का है। सोसायटी को बंद करने का आदेश डीएम की तरफ से आया है। यह शख्स फ्रांस से लौटा था। लॉकडाउन (lockdown) के दौरान जरूरी सेवाओं की पूर्ति को नहीं रोका जाएगा।
यह भी पढ़ें-बेखौफ चोरों ने राजधानी की गाज़ीपुर पुलिस की रात्रि गस्त की खोली पोल, किया ये…
लॉकडाउन (lockdown) के दौरान कोई बाहर-अंदर आ-जा नहीं सकेगा। वाहनों के आने-जाने पर भी पाबंदी होगी। यह लॉकडाउन 21 तारीख को सुबह 10 बजे लगाया गया है और 23 तारीख को शाम 7 बजे तक जारी रहेगा। नोएडा का यह कोरोना (Corona) का 5वां मामला है।
यह भी पढ़ें-राजभवन में आमजन का प्रवेश 3 अप्रैल तक निषिद्ध, राज्यपाल ने की अपील