जनपद में सोमवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा है, जहां 8 महिलाओं सहित 10 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजीटिव पाई गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि अब यह संक्रमण गांव तक भी फैलने लगा है। आज आये मामलों के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 242 पहुंच गई है। जिसमें सक्रीय संक्रमित की संख्या 41 हो गई है।
यह भी पढ़ें-यूपी के इस जिले में अब 14 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन!
जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया कि जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग कराई रही है, जिसमें से 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है, इन सभी संक्रमितों में सबसे बड़ी तादात महिलाओं की है जिनकी संख्या 8 है। जिला प्रशासन ने बताया कि आज जो मामले आये है, उसमें सबसे ज्यादा मामले जालौन नगर से आये है। जिसमें 3 महिलाये, नगर के तोपखाना इलाके की रहने वाली है, जबकि 1 महिला रापटगंज जालौन की निवासी है।
इसके अलावा उरई नगर के जालौन चुगी के पास रहने वाली 1 महिला, कृष्णा नगर का रहने वाला 1 व्यक्ति, 1 महिला मैकेनिक नगर उरई , 1 व्यक्ति तिलक नगर कोंच, 1 महिला नदीगांव विकासखंड के ग्राम गोरन और 1 महिला नदीगांव विकासखंड के ग्राम तजपुरा की रहने वाली है। कुल मिलाकर 10 नये केस आज सामने आये है। जनपद में वर्तमान में कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 242 है, जिसमें से 08 व्यक्ति मृत हो गये एवं 193 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 41 पहुंच गई है। वही जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उन इलाकों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सील करके सैनिटाइज किया जा रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है, साथ ही उन्हें क्वारीनटीन के आदेश दिये है, जिससे उनकी भी जांच भेजी जा सके। बता दे कि जालौन में अब ग्रामीण स्तर पर भी कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है।
(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन)