अस्पताल में लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमित महिला की मौत

कोरोना महामारी को लेकर जहाँ पूरे देश भर में सतर्कता बरती जा रही है वहीं कोरोना पीड़ितों के लिए बनाये गए अस्पताल में लापरवाही खुल कर सामने आ रहीहै । कही पर बेड ना मिलने के चलते पूरी रात महिलाएं और बच्चे अंधेरे में रात काट रहे है तो कही संक्रमित लोगो का झूठा खाना बंदर खाते हुये आ रहे है हद तो तब हो गई जब जिले के मेडिकल कॉलेज में संक्रमित महिला की डॉ की लापरवाही के चलते मौत हो गई ।

यह भी पढें-रक्षाबन्धन पर एटा जेल अधीक्षक की नई पहल

मामला जिले के मेडिकल कॉलेज में बने एल 2 हॉस्पिटल का है जहां चार दिन पहले अलापुर कस्वे की निवासी एक महिला को भर्ती कराया गया था।उसको सांस लेने में दिक्कत थी जिसके चलते उसको आक्सीजन लगा दी गई।किसी समय महिला बेड से नीचे गिर गई और मदद की गुहार लगाती रही क्योकि उसका ऑक्सीजन मास्क निकल गया था।ड्यूटी पर कोई नही था लिहाजा महिला की मौत हो गई ।घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।

इस मामले में जब जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से पूछा गया तो उन्होंने घटना के वीडियो को एक रात पुराना बताते हुए कहा कि महिला बिस्तर से एक रात पहले गिरी थी और उसकी मौत दूसरे दिन दिन में हुई है।महिला हाईपर डाइबिटिक थी और उसको सांस की भी समस्या थी ।जिस रात का वीडियो वायरल हुआ है उसको बेचैनी हुई और वह टहलने लगी और बेड से नीचे बैठ गई तभी अटेंडेंट ने उसको उठाया और बेड पर लिटाया था।

महिला की हालत बिगड़ने पर उसको बेंटिलेटर पर रखा गया था और उसको प्रोपर इलाज दिया गया ।जहां उसकी मौत हो गई ।परिजनों को बैग में कवर करके महिला का शव दिया गया था और पुलिस की मौजूदगी में उसका अन्तिमसंस्कार कराया गया है।

(रिपोर्ट-राहुल सक्सेना, बदायूँ)

Coronadeathdiabetichospitalnegligancepatientvideo
Comments (0)
Add Comment