बुलंदशहरः दुनिया भर के फैल रहे कोरोना (Corona) वायरस को लेकर बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने 138 साल पुरानी ऐतिहासिक नुमाईश( सांस्कृतिक, औधोगिक व कृषि प्रदर्शनी) को बंद कर दिया है। कोरोना (corona) से 22 करोड़ रुपये के बजट वाली ऐतिहासिक नुमाईश पर कोरोना का ग्रहण लग गया है, अब कल से बुलंदशहर में नुमाईश नही चलेगी। बता दें कि नुमाईश में इस बार स्टार नाईट के अलावा कई बड़े सिंगर ,डांसरों कवियों , ज्योतिषचार्यो,आदि के कार्यक्रम होते है।
दरअसल ये है ब्रिटिश शासन में शुरू की गई 138 साल पुरानी बुलंदशहर की नुमाइश 1 महीने तक चलती थी। इस नुमाईश को देखने के लिए दूर दराज से शहरी व ग्रामीण इलाकों से रोजाना हजारों लोग यहां आते है। Corona के चलते इस बार नुमाईश ऐतिहासिक बनी रहे इसके लिये नुमाईश समिति ने 22 करोड़ के बजट से कई बडे कार्यक्रम करने की तैयारी में थे। मगर कोरोना के ग्रहण के चलते आज डीएम रविन्द्र कुमार ने आपातकालीन बैठक बुलाई और कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए कल से नुमाईश बंद करने की घोषणा कर दी।
ये भी पढ़ें..IAS अजय कुमार द्विवेदी के इस शर्मनाक कार्य की चारों ओर चर्चा
ये भी पढ़ें.. corona का खौफ: आलू से भी सस्ता हुआ चिकन, आसमान पर चढ़े कटहल के दाम
(रिपोर्ट- कपिल कपिल सिंह, बुलंदशहर)