एटा: 8 हुआ कोराना संक्रमितों का आंकड़ा, एक किशोरी की मौत

(रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी, एटा) corona update

एटा– जनपद में Corona संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है।बुधवार को एटा जनपद की एक 15 बर्षीय किशोरी अलीगढ़ में पॉजिटिव निकली थी, देर रात चार और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें-अंबेडकरनगरः दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडें, देखें.

Corona रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। वही एटा के शीतलपुर ब्लॉक के वाहनपुर गाँव की रहने वाली 15 बर्षीय कोरोना पॉजीटीव किशोरी की जिले में कोरोना से पहली मौत हो गई जिसको लेकर जनपद में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है और लोगो मे कोरोना से भारी दहसत ब्याप्त है, वही इस किशोरी का AMU अलीगढ़ में इलाज चल रहा था।

आपको बता दे कि आज एटा जनपद के लिए ये खबर ठीक नही है कियोकि तहसील जलेसर क्षेत्र के गनेशपुर गाँव में Corona संक्रमित के चार और नए केस मिले है जिन 4 नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट Corona पॉजिटिव आई है, अब जनपद में कोरोना पाजीटिव की संख्या 8 हो गई है, वही एक कोरोना पॉजीटीव मरीज की जिले में पहली मौत हो गई है जिसको लेकर लोगों में कोरोना की दहसत ब्याप्त हो गई है वही एटा डीएम ने कोरोना से हुई किशोरी की मौत का भारी दुख जताया है। वही एक और कोरोना संक्रमित युवक तहसील अलीगंज क्षेत्र मे अपने 2 साथियों के साथ एक शादी में आया था तब वो अलीगंज तहसील क्षेत्र में अपने दोनों साथियों के साथ अपनी बहन के घर रुक गया था।

तभी लोगों ने कन्ट्रोल रूम पर सूचना दे दी थी तब उनको JLN डिग्री कॉलेज एटा में कोरन्टीन किया गया और तीनों के सेंपल भेजे तो 2 का नेगेटिव सेम्पल आया और एक सतेन्द्र का कोरोना पॉजीटीव रिपोर्ट आई थी इसके चलते अलीगंज क्षेत्र के मोहल्ले को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। वही इससे पूर्व में भी ब्लॉक जलेसर के गांव गणेशपुर में 19 अप्रैल को एक ही परिवार के दो लोग और ओरनी गाँव में भी एक महिला संक्रमित मिल चुकी है। वही जिले में कोरोना संक्रमित मिले मरीजों के सभी मोहल्लों और गांवों को सेनेटाईज कराते हुए हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है और चारों ओर बेरिकेड्स कर दिया गया है। वही एटा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है, बुधवार को एक किशोरी अलीगढ़ में पॉजिटिव निकली थी जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वही पूरे मामले में जिलाधिकारी सुखलाल भारती का कहना है कि गणेशपुर में चार लोग पॉजिटिव निकले हैं, जिसको लेकर पूरे इलाकों को सेनेटाइज करते हुए हॉटस्पॉट किया गया है और गाँव के आसपास के एरिया को चिन्हित कर बेरिकेडिंग की गई है।

वही एटा जनपद के शीतलपुर ब्लॉक के वाहनपुर गाँव की रहने वाली कल एक बच्ची की रिपोर्ट अलीगढ़ से पॉजिटिव मिली थी जिसको टीवी की बीमारी भी थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हुई है, किशोरी की मौत की जांच की जा रही है कि मौत टीवी से हुई है या कोरोना से।

 

8 infectedCoronadiesetahteenager
Comments (0)
Add Comment