कानपुर: गल्ला व्यापारी में कोरोना वायरस की पुष्टि, मचा हड़कंप

कानपुर–कोरोना (corona ) पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को दो और मरीजों में इस घातक वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें किदवईनगर निवासी कलक्टरगंज का एक 50 वर्षीय गल्ला कारोबारी हैं, जिनका भतीजा अभी हांगकांग से लौटा है।

यह भी पढ़ें-जंगल से भटक कर गांव पहुंचे दो हिरण, कुत्तों के झुंड ने कर दी ऐसी हालत कि….

भतीजा 14 दिन तक दिल्ली के क्वारंटीन सेंटर में रहकर आया है। दूसरा केस मछरिया का युवक है। वह सीएचसी डेरापुर में क्वारंटीन पर था। कानपुर में कुल corona मरीजों की संख्या 31 हो गई है।

corona रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कलक्टरगंज कारोबारी के किदवईनगर एच-ब्लाक के चन्द्रगंगा अपार्टमेंट पर पहुंची । उन्हें हैलट के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पॉजिटिव व्यक्ति का फ्लैट पांचवे फ्लोर पर है। अपार्टमेंट में 48 फ्लैट हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पूरे अपार्टमेंट को हाई रिस्क घोषित किया है। आवाजाही पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि corona  पॉजिटिव मरीज दो भाई हैं। दोनों का परिवार एक साथ रहता है। सात लोग क्लोज कांटेक्ट में बताए जा रहे हैं। इस बीच हांगकांग से आया युवक ठीक है। उधर, मछरिया के एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उसे डेरापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। उसका पता डेरापुर गलती से लिख गया था, वह किसी काम से डेरापुर गया था। इससे उसकी गिनती कानपुर देहात में हो रही थी।

यह भी पढ़ें-‘Lockdown में मुस्लिमों को जागरूक करने के लिए धर्मगुरु सामने आएं’-फैसल खान

पड़ताल के बाद मछरिया उसका पता मिला है। युवक को भी हैलट में शिफ्ट किया गया है। इस तरह 31 मामले कानपुर में रिपोर्ट हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि घर में विदेश से लौटे युवक की हिस्ट्री है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों लोगों से कांटेक्ट हिस्ट्री ले रही है।

Coronadelhikalaktarganjkanpurnephewquarmtine
Comments (0)
Add Comment