कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. यहां अब तक Covid -19 के 192 मामले सामने आ चुके हैं. जिसके चलते शहर में हॉटस्पॉट एरिया की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. कानपुर में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित वो छात्र हैं, जो मदरसों (madrasas ) में तालीम हासिल करने आए थे. यह 3 मदरसों से अब तक 56 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिनकी उम्र 10 से 20 साल के बीच है.
ये भी पढ़ें..लॉकडाउनः बेसहारा जानवरों का सहारा बना ये सख्स
अधिकतर संक्रमण छात्र दूसरे राज्यों के
बता दें कि कानपुर में मदरसा (madrasas ) छात्रों पर कोरोना कहर बन कर टूट रहा है. शहर के तीन मदरसों में छात्रों की टेस्टिंग के बाद बड़े पैमाने पर छात्र पॉजिटिव पाए गए. इनमें से अधिकतर छात्र दूसरे राज्यों के हैं. इसके अलावा कुली बाजार के मदरसे के छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है. यहां पर 42 मदरसा छात्रा कोराना पॉजिटिव पाए गए. वहीं नौबस्ता के मछरिया इलाके में स्थित मदरसे से बिहार के रहने वाले 8 छात्र पॉजिटिव पाए गए. इसके जबकि जाजमऊ में स्थित मदरसे से 6 छात्र पॉजिटिव निकले.
जमातियों के संपर्क आया था छात्र..
गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद जमाती शहर की विभिन्न मस्जिदों और मदरसों (madrasas ) में ठहरे थे. ये जमाती मदरसों में दीनी तालीम देने के लिए जाते थे. मरकज के जमातियों के संक्रमित होने के बाद कानपुर में भी जमाती पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद उनके सम्पर्क मे रहने वाले लोगों की जांच की गई. इनमें बड़े पैमाने पर मदरसा छात्रों में कोराना संक्रमण पाया गया.
जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी का कहना है कि इन मदरसों के सभी छात्र क्वारेंटाइन हैं और इनका इलाज किया जा रहा है. इन छात्रों की हालत में तेजी से सुधार भी हो रहा है. अभी भी मदरसों से छात्रों के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें..बिना किसी दवा के 3 माह के बच्चे ने कोरोना को दी मात