मेरठ में 13 और लोगों में Corana की पुष्टी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना corona का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में मंगलवार को कोरोना के 13 नए मरीज मिले हैं। अब मरीजों की संख्या 340 हो गई है। हालांकि 20 मरीज़ो की हो अब तक मौत हो चुकी मौत जबकि 146 मरीज हो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है।

ये भी पढ़ें..हमीरपुर में दर्दनाक हादसा, मजदूरों से भरी बस पलटी, कई घायल

आज मिले मरीजों में एक सीनियर फिजिशियन, एक पीएसी के जवान और एक सीनियर डॉक्टर की पत्नी सहित 13 लोगों शामिल है। जिसमें प्रेमपुरी निवासी डॉक्टर की पत्नी, गोला कुआं, खैरनगर, बनी सराय, मुल्तान नगर में 6 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव corona मिली। जबकि वैशाली निवासी मृतक डॉक्टर एन के चांदना और पीएसी के जवान सहित 7 पुरुषों में कोरोना की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ें..बसों को लेकर प्रियंका-योगी में जंग जारी, अब इस पर फंसा पेच

(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)

Coronameerut
Comments (0)
Add Comment