जालौन में शुक्रवार को कोरोना बम फूटा है, जहां कालपी तहसील के 3 कर्मचारियों सहित 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजीटिव पाई गई है। एक साथ 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के बाद कालपी नगर में हड़कंप मच गया है। यह सभी मामले एक ही परिवार से आये है। मामले आने के बाद जनपद में अब कोरोना का ग्राफ बढ़कर 228 पर पहुंच गया है। इन 15 मामले आने के बाद संक्रमित की संख्या 31 हो गई है।
यह भी पढ़ें-राजस्थान की राजनीति में अब ‘ऑडियो’ से मचा बवाल,हिरासत में लिए गए संजय जैन
कालपी के उपजिलाधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि पूर्व में एक तहसील कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी, उसकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई गई तो शुक्रवार को कालपी तहसील के 3 कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों सहित 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। यह सभी लोग कालपी के तरीबुल्ला इलाके के रहने वाले है। सभी की रिपोर्ट आने के बाद उस इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है, साथ ही तहसील परिषद में बने कोर्ट रूम से लेकर अन्य कार्यालय को भी सील करके सैनिटाइज किया जा रहा है। जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने न पाये। कालपी एसडीएम कौशल किशोर ने बताया कि सभी लोगों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और उनके संपर्क में आये 2 दर्जन से अधिक लोगों के अभी तक सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं और उन्हें क्वारीटीन कर लिया गया है, जिससे संक्रमण ज्यादा न फेल पाये।
जनपद में 15 नये केस आने के बाद अब कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 228 पहुंच गई है, वही एक्टिव केसों की बात करे तो इसकी संख्या बढ़कर 31 हो गई। वही जनपद में अब तक 8 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 189 संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके है। जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उन इलाकों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सील करके सैनिटाइज किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है, साथ ही उन्हें क्वारीनटीन के आदेश दिये है, जिससे उनकी भी जांच भेजी जा सके।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)