Corona से लड़ने के लिए एक्शन प्लान, मुंह ढकने की भी एडवाइजरी जारी

Corona से लड़ने के लिए एक्शन प्लान, मुंह ढकने की भी एडवाइजरी जारी

लखनऊ–स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना (Corona) के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है. एक्शन प्लान को लेकर गाइडलाइन जारी की गई. मुंह ढकने को लेकर एडवाइजरी की गई है.

यह भी पढ़ें-Viral Video: गाना गा कर लोगों को जागरूक कर रही है एटा की ये कोरोना वॉरियर…

टेस्टिंग बढ़ाने पर हमारा जोर है. मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक (Corona) कोरोना के मरीजों की संख्या 4000 के ऊपर है. अब तक 76 लोगों की मौत हुई है. 183 ठीक हुई है. बता दें कि ये आंकड़े सोमवार सुबह 9 बजे तक के हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि एक्शन प्लान को लेकर गाइडलाइन जारी की गई. मुंह ढकने को लेकर एडवाइजरी की गई है. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जो भी हमारी डेथ रिपोर्ट हैं उनमें ज्यादातर उम्र या  फिर कई अन्य बीमारियां वजह रही हैं. इसलिए हाई रिस्क लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. सरकार के कदम सफल साबित हो रहे हैं लेकिन हम एक संक्रामक बीमारी (Corona) से डील कर रहे हैं. अगर चूक हुई तो स्थिति खराब हो सकती है.

यह भी पढ़ेंऔरैया: 4 Corona पॉजिटिव मिलने के बाद 3Km. की परिधि में डॉक्टरों ने डाला डेरा

उन्होंने कहा कि 17 राज्यों में तबलीगी जमात से संबंधित लोगों में 1023 लोग कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल मामले में 30 प्रतिशत एक जगह से संबंधित हैं, इसीलिए हमें हर लेवल पर एक ही प्रयास होना चाहिए कि मिलकर काम करें और कहीं चूक न हो. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 9 प्रतिशत कोरोना के मरीज 0 से 20 साल की उम्र के बीच हैं. 42 प्रतिशत 20-40, 33 प्रतिशत 40-60 और 17 प्रतिशत मरीज 60 साल के ऊपर के हैं.

corona advisory
Comments (0)
Add Comment