औरैया–औरैया के कस्बा खानपुर गांव में 4 जमातियों की corona पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 3 किमी की परिधि में समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में डॉक्टरों की टीम ने डेरा डाल लिया है।
यह भी पढ़ें-Viral Video: गाना गा कर लोगों को जागरूक कर रही है एटा की ये कोरोना वॉरियर…
जिसमें यह टीम घर-घर जाकर दस्तक दे रही है और सभी का मेडिकल corona टेस्ट कर रही है जिससें यह पता चल सके कि जमातियों के संपर्क में आये किसी व्यक्ति को इस वायरस ने अपनी चपेट में तो नही ले लिया है,हालांकि पहले दिन में हुए corona टेस्ट में किसी को इस वायरस की पुष्टि नही हुई है लेकिन डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल परीक्षण के बाद सभी को घर पर 14 दिन तक घर मे रहने की सलाह दी है।
मेडिकल टीम का सुपरविजन कर रहे डॉक्टर शिशिरपुरी ने बताया कि इस डॉक्टरी परीक्षण में 30 टीमें बनाई गई है जिसमें 6 सुपर वायजर 6 डॉक्टर, आशा बहुएं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व एक मोबाइल वेन को लगाया गया है।यह टीम युद्व स्तर से मेडिकल परीक्षण कर रही है जिससें किसी को यह corona वायरस अपनी चपेट में न ले सके।डॉक्टर शिशिरपुरी ने सभी ग्रामवासियों को घर से न निकलने व मुँह पर गमझा, रुमाल व मास्क पहनने की सलाह दी है।
(रिपोर्ट- वरूण गुप्ता, औरैया)