सावधान! इस देश में कोरोना जैसे खतरनाक वायरस ने दी दस्तक, खांसते ही मुंह से निकल रहा खून

Mystery Virus in Russia: पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस का नाम सुनते ही दहशत होने लगती है। हाल ही में रूस में एक रहस्यमयी वायरस फैलने की खबर सामने आई है, जिससे लोग काफी चिंतित हैं। बताया जा रहा है कि इस वायरस से संक्रमित लोगों को तेज बुखार के साथ खूनी खांसी भी हो रही है, जो काफी चिंता का विषय बना हुआ है।

Mystery Virus in Russia: रहस्यमयी वायरस

इस रहस्यमयी वायरस से संक्रमित मरीजों का कोविड-19 और फ्लू का टेस्ट किया गया है, जिसके नतीजे नेगेटिव आए हैं। इसलिए अब लोगों के सामने यह रहस्य बना हुआ है कि कौन सा वायरस लोगों को प्रभावित कर रहा है। खबरों में बताया जा रहा है कि वायरस के इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन मरीजों पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है, ऐसे में मरीजों का इलाज करना काफी जटिल हो गया है।

नहीं हो पा रही वायरस की पहचान

रूस में फैल रहे इस वायरस की पहचान करना काफी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि इस पर न तो कोई एंटीबायोटिक्स काम कर रही है और न ही फ्लू, कोविड या अन्य टेस्ट पॉजिटिव आ रहे हैं। वहीं, मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में डॉक्टरों द्वारा लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, ताकि वे इस वायरस से सुरक्षित रह सकें।

रहस्यमयी वायरस के लक्षण

बताया जा रहा है कि इस वायरस से पीड़ित मरीजों में दिखने वाले शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे लग रहे हैं, जो धीरे-धीरे बढ़ने लगते हैं। इसके कुछ लक्षण इस प्रकार हैं-

तेज खांसी आना

खंसने पर खून आना

शरीर में दर्द के साथ-साथ हालत तेजी से बिगड़ना


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Amid reports of a mystery virus in RussiaCovid-like symptomshealthmystery virusmystery virus in Russia SymptomsRussiaRussia newsvirus