बहराइचः जिले में चार दिन पूर्व 8 लोगों के कोरोना वायरस (Corona) से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मचा है । जिला प्रशासन की और से इनके संपर्क में आये सभी लोगों को चिन्हित कर क्वारन टाईन किया जा रहा है ।
ये भी पढ़ें..चोरी का खुलासा,15 टीवी के साथ दो चोर गिरफ्तार
इसी कड़ी में डयूटी के दौरान कुशीनगर के रहने वाले एक कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने के बाद पुलिस विभाग के एक दरोगा समेत नौ सिपाही एक होमगार्ड व एक पी आर डी जवान को क्वारन टाईन किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया की कुशीनगर निवासी एक युवक को देहात कोतवाली के दोनक्का तिराहे से लाकर क्वारन टाईन कर उसका सैंपल जांच के लिये लखनऊ भेज गया था । इस दौरान मेडिकल टीम के साथ तिराहे पर तैनात पुलिस विभाग के 12 लोग भी मौजूद थे । युवक की रिपोर्ट में कोरोना वायरस (Corona) की पुष्टि होने के बाद इन सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस अस्पताल व इनके घरों में अलग अलग क्वारनटाईन किया गया है ।
ये भी पढ़ें..Lockdown 2.0: यूपी में 30 जून तक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)