लखनऊः मेट्रो स्टेशन पर बुर्के को लेकर हुआ विवाद

लखनऊ–मवैया मेट्रो स्टेशन पर मुस्लिम महिलाओं के नकाब को लेकर मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया था। यहां मेट्रो गार्डों पर आरोप लगा है कि महिला केबिन के बाहर ही महिलाओं से नकाब हटाने को कहा गया। 

दरअसल लखनऊ के मवैया मेट्रो स्टेशन पर गार्डों के केबिन के बाहर टोकन लेने के बाद मुस्लिम महिला जैसे ही डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर के सामने आई गार्ड ने उससे बुर्का हटाने को कहा जिस पर विवाद हो गया। जिसके बाद बुर्के वाली महिलाओं के परिवार के पुरुषों ने इसका विरोध करते हुए हंमामा भी मचाया और टोकन वापस कर यात्रा करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद ही महिला ने लखनऊ मेट्रो के उच्चाधिकारियों से इस मामले की शिकायत की। शिकायत दर्ज होने के बाद उच्चाधिकारियों ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए है और मेट्रो रेल के कारपोरेशन निदेशक सुशील कुमार ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद कार्रवाई की बात भी कही है।

महिलाओं का कहना था कि वे केबिन के भीतर महिला गार्ड को तलाशी देने के लिए तैयार हैं। लेकिन गार्ड अपनी बात पर अड़े रहे। इस पर माज और उनके रिश्तेदारों ने यात्रा रद कर अपना टिकट रिफंड करवा लिया। 

Comments (0)
Add Comment