भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए हमले के बाद चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तमाम आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उनसे फोन तक करके नही पूछा और उनके ऊपर जातिगत फेक्टर को लेकर हमला हुआ है. इस पर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री (दर्जा प्राप्त) रघुराज सिंह ने चंद्रशेखर आजाद को आड़े हाथों लिया है.
उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को लेकर विवादित बयान दिया किया और कहा कि ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फोन नहीं करते. चंद्रशेखर के एक और कथन कि उन्होंने शांति की अपील की है वरना देश में हालात खराब हो जाते. इस पर रघुराज सिंह ने कहा कि वह सहारनपुर में ही दंगा करा कर दिखाएं. उत्तर प्रदेश में दंगा कराने वाले सीधे ऊपर जाएंगे. चंद्रशखर आजाद ने अपने ऊपर से हमला कराया है ताकि उनको पुलिस सुरक्षा मिल सके. ऐसे लोगों को योगी सरकार सुरक्षा नहीं देगी.
ये भी पढ़ें..मायावती ने PM मोदी को दे डाली नसीहत, मुसलमानों को लेकर कह ये बड़ी बात !
चंद्रशेखर पर हमले को लेकर मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि सीएम योगी की बराबरी करने के लिए पहले उनको अपने आपके ऐसा बनाना पड़ेगा. ऐसे लोगों को स्वयं अपने ऊपर हमला करा कर सुरक्षा प्राप्त करना यह इन लोगों की आदत बन गई है. बड़ा नेता अपने आप को दर्शाना. यह उनकी सोच बन गई है कि मैं बड़ा नेता बन गया हूँ. किस बात का बड़ा नेता है. कितनी बार एमपी बने हैं एमएलए बने हैं. कितने संगठन उन्होंने चलाएं हैं. मायावती भी कई बार उन्हें गलत कह चुकी हैं.
चंद्र शेखर के आरोप की उनके ऊपर जाति फैक्टर को लेकर हमला हुआ है. इस पर मंत्री रघुराज सिंह ने कहा हमारे यहां 6-6 मंत्री हैं जाति फेक्टर की बात कर रहे हैं तो, क्या जाति का ठेका उन्होंने ही ले लिया है. हिंदू समाज का ठेका भी ले लेंगे क्या. ऐसे लोगों के साथ हिंदू समाज नहीं है. आज हिंदू समाज समझ चुका है कि सीएम योगी के नेतृत्व में हमारा भला है. यह तो ऐसे लोग हैं कभी इधर पैसा लेकर बिक जाएंगे, कभी उधर पैसा लेकर बिक जाएंगे.
यह नेतागिरी नहीं कर रहे. यह समाज का भला नहीं कर रहे. यह अपना पेट पालन कर रहे हैं. इनकी हैसियत है कि इनको सीएम योगी फोन करेंगे. पुलिस योगी की है सरकार योगी की है और योगी की पुलिस पर भरोसा है और योगी पर भरोसा नहीं है. तो यह बेवकूफ वाला बचकाना बयान है. ऐसे लोगों की सोच है कि मैं कैसे बड़ा नेता बन जाऊं.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)