एसडीओ व कर्मचारियों की लड़ाई से उपभोक्ता परेशान,संविदा कर्मी चला रहे विद्युत उपखण्ड

लखनऊ–दुबग्गा उपखण्ड पर एसडीओ व लेसा कर्मचारियों के बीच तनातनी व गाली – गलौज मारपीट के चलते उपभोक्ताओं को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज से आए उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं हो पाए।बिल जमा केन्द्र पर ताला लगा हुआ था।

दरअसल दुबग्गा उपखण्ड पर एसडीओ कर्मचारियों के बीच उत्पीड़न दुर्व्यवहार के चलते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ काकोरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।पाँच दिन बीतने के बाद उपखण्ड पर आने वाले उपभोक्ताओं को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बिल जमा करने आए हुए दूरदराज से आए उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं हो पाए।बिल जमा केन्द्र पर ताला लगा हुआ था।एसडीओ के ऑफिस पर दो संविदा कर्मचारी कंप्यूटर अन्य फाइलों को दोंनो संविदा कर्मी इधर उधर करते नजर आए। कुछ उपभोक्ता शिकायत के लिए आए । काकोरी के बाजनगर निवासी आरती बरनवाल पत्नी सुमेर चन्द ने सौभाग्य योजना के अंतर्गत एक महीने पहले कनेक्शन हुआ था ।कनेक्शन काट दिया और एसडीओ उपदेश अग्नोहोत्री ने मुकदमा दर्ज करवा दिया।

वहीं शेखपुरवा निवासी लालनगर छोटे लाल पुत्र कालीचरन के दो कनेक्शन है एक कनेक्शन को डिस्कनेक्ट करवाने के लिए एसडीओ द्वारा 25 हज़ार रुपए की मांग की गई।जिसको देने में असमर्थता जताने पर उसको नोटिस जारी कर दिया गया।वहीं पिछले पांच दिनों से दुबग्गा उपखण्ड को संविदा कर्मी चला रहे हैं।

Comments (0)
Add Comment