लखनऊ– राजधानी लखनऊ के चारबाग व गोमतीनगर रेलवे स्टेशनों के विस्तार का खाका बन चुका है। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) व नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) जुलाई से गोमती नगर रेलवे स्टेशन के विस्तार का कार्य शुरू करेगा। रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने बुधवार को बताया कि चारबाग व गोमतीनगर रेलवे स्टेशनों के विस्तार का खाका पहले ही बन चुका है।
चारबाग के लिए रेलवे प्रशासन जमीन उपलब्ध कराने में लगा है, इसलिए आरएलडीए पहले गोमतीनगर स्टेशन के विस्तार का काम जुलाई से शुरू करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेशनों के विकास के लिए आरएलडीए को भूमि की आवश्यकता थी और गोमतीनगर स्टेशन पर जमीन खाली पड़ी हुई है। इसलिए यहां पर चारबाग से पहले काम शुरू हो जाएगा। गोमतीनगर स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होगा तो शहर में ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद व उत्कृष्ट स्तर की हो जाएंगी।
आरएलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि गोमतीनगर स्टेशन के विस्तार पर रेलवे 1,910 करोड़ रुपये खर्च करेगा। विभूति खंड की ओर सेकंड एंट्री को मुख्य गेट बनाया जाएगा। यहां स्टेशन की 40 एकड़ जमीन है। जहां कैब वे, फुटओवर ब्रिज, एसी लाउंस, सब-वे टनल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फूड कोर्ट व दो दर्जन से अधिक एस्केलेटर व लिफ्टें लगाई जाएंगी। पार्किंग की विशेष व्यवस्था होगी। यात्रियों के ठहरने के लिए खाली पड़ी जमीन पर बजट होटल बनाए जाएंगे। रोजाना 40,000 तक पैसेंजर आ सकेंगे। रैम्प व एटीएम, दवा की दुकानों, अमानती गृह की सुविधा भी यहां पर होगी।