आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण में अधिकारियों ने कैसे किया बंदरबाट, देखें गुप्त कैमरे का वीडियो…

कानपुर देहात– सरकार जहा गरीब बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए देश में आंगनवाडी केन्द्रों का निर्माण करवा रही है ;जिसमें नौनिहाल पढ़कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सके पर जब उसी  आंगनबाडी केंद्र की नींव रखने में ही घोटाला अधिकारी ही करेंगे तो नौनिहालो को सरकार की तरफ से मिलने वाली अन्य सुविधाओं का हाल क्या होगा?

ये घोटाला यूपी के कानपुर देहात के अकबरपुर ब्लाक अन्दाया के इकघरा और पुर गाँव से सामने आया है; जहा सरकार की तरफ से बनाए जा रहे आंगनवाडी केन्द्रों में अधिकारी खुद पैसो का बंदरबाट कर उसमे लाखो का घोटाला करने में लगे हुए है। घोटालेबाज अधिकारियों ने ठेकेदारों से मिलकर स्कूल के पास आंगनबाडी केंद्र का निर्माण तो करवा दिया पर इन केन्द्रों की हालत देखकर तो ऐसा लग रहा है की जैसे इनका कोई माई बाप ना हो और ये लावारिस है। इसकी कुछ दीवारों में तो  प्लास्टर ही  नहीं है और नाही फर्श और जीने  भी सही से बने हुए  है। इस चमचमाती दीवार के नये  खम्बे भी अभी से गिरना शुरू हो गए है ; जबकि अभी तक इसकी शुरुवात तक नहीं की गई। इन जर्जर खंभे को देखकर तो ये लगता है इसमे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुर की इस आंगनबाडी केंद्र में अगर शौचालय की बात करे तो वो भी सिर्फ खानापूर्ति कर गढ्ढे ही दिखाई दे रहे है। इनमे ना तो शौचालय सीट लगी है और ना दरवाजा लगाया गया है। कहने को तो 8 लाख 6 हज़ार में बनकर तैयार हो गया है। पर एक साल से ये ऐसे ही अधूरा पडा हुआ है। 

इस गांव में रहने वाले ग्रामीणों की माने तो  केंद्र के बनने के समय जब वो यहाँ मिस्त्री गिरी गर रहे थे तब उन्होंने ठेकेदारों की लापरवाही और काम को गलत तरीके से करने की शिकायत अधिकारियों से की तो उन्हें काम से हटा दिया गया और यहाँ आने वाले सामना को भी बेच दिया जाता था। इसमें अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर घोटाला किया है। 

इससे बुरा हाल तो अन्दाया के इकघरा गाव के प्राथमिक विद्यालय में बना आंगनबाडी केंद्र का है , जहा ना तो शौचालय है और नाही उसमे कोई रंगाई पुताई  है। इसको देखकर तो यही लगता है ये एक खँडहर है जो काफी समय से युही बन्द पडा है। 

नौनिहालों की जिन्दगी से खिलावाड़ कर रहे इसमें जब अकबरपुर बीडीओ बब्बन राय से बात करनी चाही तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया। एक साल पहले इस  आंगनवाडी केन्द्रों का निर्माण ब्लाक के जेई प्राशंत गौतम के द्वारा कराया जा रहा था ,पर उनका उनका ट्रांसफर श्रावस्ती हो गया। जब वर्तमान सीडीओ महेंद्र कुमार राय ने जेई प्रशांत गौतम से इस मामले नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा तो प्रशांत गौतम श्रावस्ती से सीधे भागे चले आये और अपने आप को बचाने के लिए सीडीओ और बीडीओ के चक्कर लगाने लगे। 

इस मामले में उनसे पुछा गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया , पर उन्होंने गुप्त कैमरे में सारी बाते कबूल की। 

देखें ये वीडियो…. 

(रिपोर्ट – गौरव चंदेल , कानपुर देहात )

Comments (0)
Add Comment