प्रतापगढ़ में एक बार फिर भयानक सड़क हादसा देखने को मिला। हादसे में मऊ जिले में तैनात 2013 बैच के सिपाही संदीप यादव समेत 5 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक पारिवारिक सदस्य थे, सिपाही संदीप यादव की रविवार को ही दिन में सगई हुई थी।
ये भी पढ़े..रहस्यमयी गांव जहां 12 साल की उम्र में लड़कियां बन जाती हैं लड़का, वैज्ञानिक भी हैरान…
हादसे में सिपाही समेत पांच लोगों की मौत
सगाई के बाद संदीप के भाई की साली की शादी में शामिल होने परिवार के 4 अन्य लोगो के साथ पट्टी के कुंदनपुर गया था। जहां से बारात में शामिल होने के सिपाही संदीप यादव, राहुल, अखिलेश, पप्पू और एक अन्य संदीप वापस नगर कोतवाली के खजोहरी स्थित अपने घर वापस जा रहा था।
बलेरो को काटकर निकाले गए शव
अभी बलेरो कंधई कोतवाली के पिपरी मोड़ पर पहुची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर बलेरो हाइवे किनारे से पेड़ से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बलेरो को काटकर शवो को निकालना पड़ा। सूचना पाकर परिजन अस्पताल परिसर पहुच गए, परिजनों के कोहराम के चलते अस्पताल परिसर में मातम का माहौल कायम हो गया।
आज ज्वाइन करना था ड्यूटी
वहीं सिपाही के भाई की माने तो सोमवार को सिपाही संदीप को मऊ पहुंच कर ड्यूटी ज्वाइन करना था लेकिन उसके पहले ही मौत की आगोश में समा गया।
ये भी पढ़ें..पति की घिनौनी करतूत, पत्नी की गुप्तांग की तस्वीरें की वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)