लखनऊ — टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता ने रविवार देर रात पार्टी कार्यालय के सामने अपना हाथ काट लिया। इस दौरान इससे पहले नाराज कार्यकर्ताओं ने माल एवेन्यू रोड पर तोड़ फोड़ करनी शुरू कर दी।
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि टिकट तय करने में नेताओं ने स्थानीय स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को अनदेखा किया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर की गाड़ी तक को भी नुकसान पहुंचाया। करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने के बाद भी कार्यकर्ता देर रात तक नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहें।
कांग्रेस ने रविवार शाम लखनऊ नगर निगम के लिए सभी 110 वॉर्डों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा होते ही कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर पहुंच गए। लोगों ने बताया कि जो कार्यकर्ता पांच साल तक जनता के बीच रहते हुए उनकी बुनियादी समस्याओं पर काम करते है उनकी जगह पार्टी नेतृत्च ने धनबल वाले प्रत्याशी को टिकट दे दिया है। आरोप था कि इससे न सिर्फ पार्टी का नुकसान होगा बल्कि पुराने लोग भी पार्टी छोड़ने को विवश होंगे।