न्यूज डेस्क — देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस आज अपना 134वां स्थापना दिवस माना रही है. इस मौके पर काग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी नेता दिल्ली मुख्यालय पहुंचे.इस दौरान राहुल गांधी झंडा फहराया और केक काटा.
इस कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एमपी के नवनिर्वाचित सीएम अशोक गहलोत, कपिल सिब्बल, शशि थरूर, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद सहित कई नेता शामिल हुए.
कार्यक्रम के बाद अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘133 साल पहले आज ही के दिन दुनिया का सबसे बड़ा जनांदोलन शुरू हुआ था. इसके बाद से यह आंदोलन राष्ट्र निर्माण के प्रति खुद को समर्पित रखे हुए है.’ उन्होंने कहा, ‘इतिहास गवाह है कि जिन्होंने भी इस आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की वे खुद इतिहास बन गए. यह आंदोलन कांग्रेस है.’
गौरतलब है कि 2014 के बाद कांग्रेस को राज्यों में भी हार का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन पहले पंजाब फिर करर्नाटक और हाल ही में अब छत्तीसगढ़,राजस्थान और मध्य प्रदेश में मिली जीत के बाद पार्टी में काफी जोश भर गया है.वहीं इस बार 2019 आम चुनावों के लिए राहुल गांधी बतौर प्रधानमंत्री मैदान पर उतरने को तैयार है.