MP Rakesh Rathore Arrested: यूपी के सीतापुर में रेप के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस सांसद को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। राकेश राठौर पर एक महिला का यौन शोषण करने का आरोप है और हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
दरअसल सीतापुर लोकसभा सीट से सांसद राठौर लोहार बाग स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए सरेंडर करेंगे। इसी दौरान सीतापुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपी कांग्रेस सांसद को कोर्ट में पेश कर सकती है।
Rakesh Rathore की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सांसद के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने उन्हें सरेंडर करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया था। बट्सगंज की एक महिला ने कांग्रेस सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। निचली अदालत में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने और गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में राहत के लिए अर्जी दी थी।
Rakesh Rathore Arrested: कोर्ट ने 14 दिन का दिया था समय
पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा, “सीतापुर कोतवाली में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में 17 जनवरी से बिना गंभीरता और वास्तविकता को समझे कार्रवाई शुरू कर दी गई। 18 जनवरी को पुलिस की प्रेस रिलीज जारी हुई और 19 जनवरी से वे मेरी तलाश में जुट गए। हाईकोर्ट ने मुझे 14 दिन का समय दिया था। इस दौरान हम निचली अदालत से होते हुए आए। आज मैं हाईकोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर रहा हूं। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।”
अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में उन्होंने कहा, “यह कोर्ट का मामला है। मैं इस मामले में चुप रहना चाहता हूं। मैं कोर्ट में अपना पक्ष रखूंगा। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए सार्वजनिक रूप से कहना ठीक नहीं है। मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि मैं निर्दोष साबित होऊंगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफिया और भ्रष्ट लोगों के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से उनके खिलाफ साजिश रची गई। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)