कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में मध्य प्रदेश के सतना से कांग्रेस ( Congress) विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. यह मामला धारा 144 के उल्लंघन करने के आरोप में दायर किया गया है. बताया जा रहा है कि FIR कोलगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.
समर्थकों के साथ दिया था धरना प्रदर्शन
दरअसल मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर के चलते यहां के हालात बहुत खराब हैं. जिसके चलते भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन के हालात हैं. ऐसे में कई जिलों में धारा 144 का सख्ती से पालन किया जा रहा है. ऐसे में सतना के ( Congress) विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने नाई बस्ती इलाके में अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें..Lockdown: फ़तेहपुर पुलिस सख्त, 16 गिरफ्तार, कई जरूरतमंद भी हो गए शिकार
वहीं Congress सिद्धार्थ कुशवाहा के धरना प्रदर्शन पर राज्य सरकार और प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उन पर मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. हालांकि अभी तक गिरफ्तारी के संबंध में प्रशासन या पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
प्रदेश में पीड़ितों की संख्या पहुंची 313
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वालों की तादाद बढ़कर 313 पर पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 24 मामले सामने आये हैं. इसी के साथ भोपाल में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है, जिनमें चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य विभाग के 40 कर्मचारी और एक नगर पुलिस अधीक्षक सहित 12 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
जबकि प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इन्दौर में अब तक सर्वाधिक 173 संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में इन्दौर में कोरोना वायरस के 22 नए मरीजों का पता चला है.
ये भी पढ़ें..इन 2 प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी ने महापौर को सौंपे स्वयं के बनाये विशेष सैनिटाइजर