यूपी की रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह और आजमगढ़ की सगड़ी सीट से बसपा विधायक वंदना सिंह ने बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. वहीं इन दोनों विधायकों को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ”दो लोकप्रिय विधायिकाएं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई हैं. एक अखिलेश यादव और डिम्पल को टक्कर देने के लिए और एक सोनिया-प्रियंका को टक्कर देने के लिए. दोनों दलित और शोषित लोगों के बीच में काम करती हैं.”
ये भी पढ़ें..भारतीय टीम में ऋषभ पंत की जगह ले सकता है ये धुरंधर, नाम जान आप भी हो जाएंगे हैरान
2017 में बनी थी विधायक
गौरतलब है कि अदिति सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर 2017 का यूपी विधानसभा का चुनाव जीता था. वह रायबरेली सदर सीट से जीती हैं. पिछले काफी समय से अदिति सिंह का कांग्रेस से रिश्ता खराब चल रहा था. वह कई मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सार्वजनिक तौर पर आलोचना कर चुकी हैं जबकि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की प्रशंसा करती रहती हैं. अदिति सिंह का नाम 2017 के विधानसभा चुनाव में एक लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज करने वाले विधायकों की सूची में शामिल हैं.
बंदना सिंह ने सपा के सीपू को हराया था
वहीं बीजेपी की सदस्यता लेने वाली वंदना सिंह आजमगढ़ की सगड़ी सीट से बसपा के टिकट पर जीती थीं. उन्होंने सपा के जयराम सिंह पटेल को हराया था. वंदना सिंह के पति सर्वेश सिंह उर्फ सीपू 2007 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. वो बसपा के मलिक मसूद को हराकर विधायक बने थे. वो 2010 में बसपा में शामिल हो गए थे. वो 2012 का विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर सपा के दुर्गा प्रसाद से हार गए थे. इससे पहले बसपा के 6 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)