नई दिल्ली– कांग्रेस नेतृत्व द्वारा गुजरात विधानसभा के 9 और 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में विचार-विमर्श कर संभावित उम्मीदवारों को अंतिम मंजूरी दिए जाने की संभावना है। यह विचार-विमर्श आज शाम पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में किए जाने की संभावना है।
गुजरात चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की प्रमुख कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं तथा पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कुछ शीर्ष महासचिव इसके सचिव हैं। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राज्य के पहले चरण में 89 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कुछ उम्मीदवारों के नाम पर पिछले हफ्ते सप्ताह हुई बैठक में चर्चा कर ली थी किंतु किसी नाम की घोषणा नहीं की गई।