कांग्रेस नेता की तहरीर पर आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रामपुर — समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर से प्रत्याशी आजम खां के खिलाफ पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। यह मुकदमा कांग्रेस नेता फैसल लाला की शिकायत पर हुआ है।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खां लाला ने सोमवार को डीएम और एसपी से मिलकर शिकायत की थी।जिसमे बताया गया था कि सपा नेता आजम लगातार भड़काऊ भाषण देकर जनता को उकसा रहे हैैं।यही नहीं उन्होंने ऐसे ही एक भाषण की वीडियो क्लिप भी अधिकारियों को दी।

बताया कि यह क्लिप 29 मार्च को सपा कार्यालय पर दिए भाषण की है, जिसमें वह जनता को जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर और नगर मजिस्ट्रेट के खिलाफ भड़का रहे हैं। भाषण में वह बोल रहे हैं कि इन चारों अधिकारियों को रामपुर का माहौल खराब करने के लिए भेजा गया है। ये चारों अधिकारी जिन जिलों में रहे हैं, वहां कमजोरों को तेजाब डालकर गलाया गया है। ये अधिकारी रामपुर को खून से नहलाना चाहते हैं।

वहीं पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद रामपुर कोतवाली में सपा उम्मीदवार के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम व धारा 505(1)(बी), 505(2), 125 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

Comments (0)
Add Comment