नई दिल्ली–मणिशंकर अय्यर की पीएम मोदी पर ‘नीच’ वाली टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्रवक्ताओं को कड़ी हिदायत दी है कि वे संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी पर किसी तरही टिप्पणी करने से बचें। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर किसी तरह की टिप्पणी करने से होने वाले नुकसान से बचने के लिए ऐसा किया है।
अय्यर के ” नीच असभ्य ” बयान के बाद कांग्रेस को तीखी आलोचना झेलनी पड़ी है। इस बयान से किनारा करते हुए कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके कहा था कि अय्यर ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा का खयाल न करते हुए यह बयान दिया है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी को ‘नीच आदमी’ बताते हुए कहा था कि वह गंदी राजनीति कर रहे हैं। हालांकि बाद में अय्यर ने सफाई दी कि ‘नीच’ शब्द का मतलब कुछ और था और वह गलत अनुवाद के लिए माफी मांगते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सूरत की रैली में अय्यर के इस बयान को आड़े हाथों लिया और कहा कि वह भले ही ‘नीची जाति’ से हों लेकिन उनके काम ऊंचे हैं।