लखनऊ– यूपी के लखनऊ में मंगलवार की रात मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षाबलों की हालत तब खराब हो गई, जब एक युवती ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने युवती को समझा-बुझाकर वहां से हटा दिया।
मौके पर युवती के साथ वहां एक युवक भी मौजूद था। दरअसल, युवती पिता के साथ हुई मारपीट मामले में पुलिस के ढुलमुल रवैये से नाराज थी। इसी बात की शिकायत करने के लिए युवती योगी आदित्यनाथ से मिलने और मामले की शिकायत करने आई थी।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी से मिलने के लिए आई लड़की को जब पुलिस ने अंदर जाने से रोका तो लड़की जिद पर अड़ गई। मौके पर लड़की के साथ एक युवक भी था। जब पुलिस ने उसका हाथ पकड़ लिया तो लड़की जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने के तरीके से ये लग रहा था कि लड़की सीएम योगी के पास कोई शिकायत लेकर आई थी और वो पुलिस से खासा नाराज भी थी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हंगामा कर रही लड़की पुलिस पर आरोप लगा रही है।
मामला शांत होने के बाद युवती ने बताया कि अयोध्या में उसके पिता के साथ मारपीट हुई थी, जिस पर पुलिस कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। काफी देर तक ये तमाशा चलता रहा, लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही और वहीं धरने पर बैठ गई।