फतेहपुर: डाकघर कार्यालय में महीनों से ठप्प पड़ा काम, लोग परेशान

फतेहपुर: कस्बा कोड़ा जहानाबाद में स्थित डाकघर कार्यालय में लगा कम्यूटर की खराबी के चलते एक पखवाड़े से अधिक समय से पत्राचार रजिस्ट्री आदि का कार्य ठप्प चल रहा है।जिससे लोगों को इस कार्य के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें-विधायक ने जरूरतमंदो व गरीब बेटियों की शादी के लिए किया ये….

कस्बे के नई बाजार कासिम मार्केट में किराये के भवन में स्थित डाकघर कार्यालय में लगा कम्यूटर 18 मई से यान्त्रिक खराबी के चलते ठप्प चल रहा है। जिससे रजिस्ट्री स्पीडपोस्ट पत्राचार आदि का कार्य बन्द हो जाने से सरकारी एवं निजी की रजिस्ट्री कराने के लिए अमौली खजुहा बिन्दकी घाटमपुर आदि के चक्कर लगाना पड़ रहा है। रिटायर्ड लिपिक रंजीत सिंह कन्हैयालाल तिवारी महेश चौरसिया आदि ने बताया कि डाकघर कार्यालय में पत्राचार पार्सल आदि के लिए लगा कम्यूटर एक माह से खराब चल रहा है।

पोस्ट आफिस कोड़ा जहानाबाद के वरिष्ठ लिपिक आर के बाजपेई ने बताया कि25 मई को फतेहपुर से कम्यूटर ठीक करने के लिए इंजीनियर आये थे किन्तु कम्यूटर में वेव सर्वर की साइट खुल नहीं रही है। साफ्टवेयर नया मंगाकर एक दो दिन में कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

computerfatehpur districtjahanabadnew kasim marketPost office
Comments (0)
Add Comment