न्यूज़ डेस्क–उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कल से विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन करेगा। इस बार परीक्षा में हाईस्कूल व इंटर के 66 लाख 37 हजार 18 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
हाईस्कूल की परीक्षा में 36,55,691 व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 29,81,387 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। कल से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश का शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नज़र आ रहा है। योगी सरकार के नकल विहीन परीक्षा करवाये जाने के दावो को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह से तैयार दिख रहा है।
कल से सूबे में बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है। ये परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के चलते सभी विद्यालयो में नक़ल रोकने के लिए सी. सी. टी.वी. लगाए गए है। सभी जिलों के विद्यालय के प्रबंधको को पूरी तरह से बोर्ड के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए है। सभी आवश्यक जगहों पर जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा नक़ल पर नकेल कसने के लिए सचल दल भी बनाये गए हैं, जिनके साथ भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। साथ ही साथ जिलों के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह से सीसीटीवी की निगहबानी में रखा गया है ।