राशन न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने सिंचाई प्रमुख सचिव से की शिकायत

लखनऊ– राजधानी के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव सिंचाई की मुक्तेश्वर ने मंगलवार को निराश्रित महिला वृद्धावस्था में दिव्यांग पेंशन के पात्रों का कैंप लगाकर ऑनलाइन फॉर्म भरने के निर्देश दिए हैं । 

बता दें कि राजधानी लखनऊ के ब्लॉक काकोरी में ग्राम पंचायत सिरगामऊ के राशनकार्ड पात्रों के काफी समय से शिकायत चली आ रही है लेकिन सब अधिकारियों की मिलीभगत से गरीबो के पेट काट कर अपना पेट भरा जा रहा है ।

प्रमुख सचिव सिंचाई,जल संसाधन एवं परती भूमि विकास विभाग एवं लखनऊ के नोडल अधिकारी टी.वेंकटेश ने मंगलवार को काकोरी का दौरा कर विकास कार्यों की हकीकत को परखा।वह सबसे पहले काकोरी की ग्राम पंचायत सिरगामऊ पहुंचे।उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल,जिला विकास अधिकारी डीके दोहरे,डीपीआरओ प्रदीप कुमार,उपजिलाधिकारी सदर अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे।यहां पर विकास कार्यों का सरकारी स्कूल में अवलोकन करने के साथ ही बच्चों के साथ केक काटा और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों से मिले।इसके बाद हरदोई रोड से काकोरी कस्बे तक सड़क के चौड़ीकरण के कार्य को देखा।ब्लाक मुख्यालय पहुंच कर सबसे पहले ब्लाक में स्थापित दस किलोवाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लान्ट का उदघाटन कर भवन के चल रहे मरम्मतीकरण कार्य को देखा।

साथ ही प्रधानमंत्री आवास,सौंचालय,पेंशन,स्वस्थय हेल्थ कार्ड,टेब्बल,प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के विषय मे खण्ड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा से विस्तार जानकारी ली और बुकलेट का अवलोकन कर जरूरी दिशा निर्देश देते हुए उनके कार्यों को सराहा।तत पश्चात नगर पंचायत काकोरी मुख्यालय पहुंचे।जहाँ पर अधिशासी अधिकारी श्रीष मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष असमी खान,पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की डीपीएम सुश्री कोमल शर्मा से स्वच्छ सर्वेक्षण 2019,कूड़ा संग्रहित के वैज्ञानिक निस्तारितीकरण,कूड़े की कोकम्पोस्टिंग,सौंचालय,प्रधानमंत्री आवास योजना,सार्वजनिक शौचालय,साफ सफाई की विस्तृत जानकारी लेते हुए विकास सम्बंधित दस्तावेजों का गहनता से अवलोकन कर उपस्थित कस्बे के नागरिकों से नगर के विकास के बारे में हकीकत जानी एवं कार्यालय का गहनता से निरीक्षण किया और चेयरमैन सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना करते हुए काकोरी नगर पंचायत को और बेहतर बनाने की बात कही।

इसके बाद प्रमुख सचिव अपने सरकारी अमले के साथ बाजनगर गांव स्थित काकोरी शहीद स्मारक पहुंच कर पूर्वतीय सरकार द्वारा चल रहे निर्माणाधीन कार्य को देखा।जहाँ एलआईटी स्क्रीन के सामने लगाये गये टाइल्स की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मौजूद इंजीनियर को क्वालिटी सही करने के साथ ही वहां पर अन्य सौंदर्यरीकरण कराने के निर्देश दिये। जिस पर इंजीनियर ने धन की कमी की बात कही तो प्रमुख सचिव ने मुख्यमंत्री जी से मिलकर धन की कमी को दूर कराने का आश्वासन भी दिया।

 

Comments (0)
Add Comment