फर्रूखाबाद– प्रधान द्वारा सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
थाना नवाबगंज के गांव सभा नगला के रहने वाले ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मोनिका रानी से मिल आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान द्वारा अपात्र लोगों को कॉलोनी व शौचालय आवंटन किए जा रहे हैं पर हम लोग गरीब जो कि पात्र हैं हम लोगों से कॉलोनी शौचालय या अन्य किसी योजना के नाम पर प्रधान सुशील कुमार ने ₹30000 रिश्वत की मांग कर रहे हैं कहा कि बिना रिश्वत दिए तुम लोगों को सरकारी शौचालय कॉलोनी आवास योजना जैसी अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकता गांव की गलियां या मुख्य मार्ग में नालियों में कीचड़ भरा रहता है जिससे पानी सड़कों पर आ जाता है हम लोगों का निकलना मैं काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं जिससे गांव में बीमारियां भी फैलती है ग्राम प्रधान द्वारा साफ सफाई के लिए कतई भी ध्यान नहीं दिया जाता हम लोग कई बार प्रधान के पास भी गए मगर वह हम लोगों की एक भी नहीं सुनता इसलिए मजबूर होकर आपके पास आना पड़ा।
हम सभी लोगों की मांग है कि किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराकर प्रधान के खिलाफ आप द्वारा कार्रवाई की जाए जाए जिलाधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कराकर दोषी पाए जाने पर प्रधान के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी इस दौरान मोहन सिंह उमेश रघुवीर जहार सिंह बाबूराम राजकिशोर अरुण कुमार सहित एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)