ऋषि कपूर और पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज

जम्मू-कश्मीर –बॉलीवुडी अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्वीट कर फसते नजर आ रहे है. इस बार उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके कारण शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता ने ऋषि कपूर और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है.

 

बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता और राज्य सरकार की ओर से गठित के पूर्व सदस्य सुकेश सी खजूरिया ने अपराध दंड संहिता की धारा 196 के तहत इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा स्वीकारने के लिए इन पर राजद्रोह का मामला चलाया जाए। 

दरअसल, कुछ ही दिनों पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि इस्लामाबाद के नियंत्रण वाला कश्मीर का हिस्सा पाकिस्तान के साथ ही रहेगा और इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को और अधिक स्वायत्तता की जरुरत है और उन्होंने आजादी की मांग करने वालों की निंदा की.

इसके बाद ऋषि कपूर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, “अब्दुल्ला जी सलाम! आपसे पूरी तरह से सहमत हूं. जम्मू कश्मीर हमारा है और पाकिस्तान के नियंत्रण वाला कश्मीर उनका है. यही एक तरीका है जिससे हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. मान लीजिए.”ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में ये भी कहा है कि मरने से पहले वो एक बार पाकिस्तान घूमना चाहते हैं. ऋषि ने ट्वीट किया,मैं 65 साल का हूं और मरने से पहले मैं पाकिस्तान देखना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी धरोहर को देखें. बस करवा दीजिए.

Rishi Kapoor and former CM Farooq Abdullah Complaint
Comments (0)
Add Comment