गोरखपुर–गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
अपनी समस्याओं को लेकर सुबह से जनता दरबार में भीड़ लग गई थी। सीेएम ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट ने राम मंदिर पर एतिहासिक फैसला देकर सभी चुनौती और समस्याओं को खत्म कर दिया। फैसले के बाद देश और प्रदेश की जनता ने शांति व्यवस्था बनाए रखी। जनता को धन्यवाद दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को खजनी क्षेत्र में ही गोरखपुर से जोड़ा जाएगा। इसके दोनों तरफ औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। इससे रोजगार के बेहतर अवसर पैदा होंगे। युवाओं को नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।