‘पढ़ाई-कमाई एक साथ’ का मौका दे रही है यह कम्पनी, तुरंत करें अप्लाई…

लखनऊ–भारत युवाओं का देश है, यहां की युवा शक्ति पर दुनिया की नजर है। इसके बावजूद भारत में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। यंगस्टर्स की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (TISS – SVE) लगातार प्रयासरत है। जिससे अब युवाओं को पढ़ाई के साथ- साथ कमाई का भी सुनहरा मौका मिल रहा है। 

इसी सिलसिले में 27 व 28 अप्रैल को मुम्बई से टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस में रिन्यूएबल एनर्जी में वर्टिकल मैनेजर माननीय सोनल वैती राजधानी लखनऊ पहुंची थीं। अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन उन्होंने उन संस्थानों का जायजा लिया , जहाँ छात्रों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है तथा दूसरे दिन उन्होंने सभी छात्रों से बातचीत की और उनके सभी सवालों के जवाब दिए। साथ ही सोनल वैती युवाओं को ट्रेनिंग देने वाले शिक्षकों से भी मुखातिब हुयी। इस दौरान अंजलि दीक्षित, पवन कुमार पाठक, शशिकांत, विकास पांडेय तथा कंप्यूटर फैकल्टी हुसामुद्दीन, विनय सिंह, अर्पित आदि मौजूद रहे। सभी ने छात्रों के फीडबैक को सोनल वैती से साझा किया। साथ ही इस दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में भी व्यापक रूप से चर्चा की गयी। B.Voc सेमेस्टर-1 के छात्र शिवांश सैनी, योगेंद्र तिवारी, लालजी शर्मा , कुलदीप सिंह आदि ने प्रेरण सत्र (induction session) में हिस्सा लिया और अपने डाउट क्लियर किये। 

यह भी पढ़ेंः-युवाओं के लिए पढ़ाई और कमाई का सुनहरा मौका, इन दो कंपनियों में है बंपर वैकेंसी…

बता दें श्री बालाजी प्रोजेक्ट्स (ट्रेनिंग हब पार्टनर, लखनऊ) ने एक नई पहल का आगाज किया है। जिसके तहत युवाओं को Renewable Energy और E- Vechile Technology आदि की ट्रेनिंग का मौका मिल रहा है। TISS-SVE वर्तमान में 3 साल में बैचलर ऑफ वोकेशनल डिग्री(B. Voc) व डिप्लोमा कोर्स से शुरू होने वाले कई कार्यक्रम प्रदान करता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्रों को 12 वीं पास या समकक्ष और सीधे NSQF स्तर 5 में शामिल होने के लिए अपनी अकादमिक उपलब्धियों के आधार पर एंट्री मिलती है। हालाँकि भविष्य में इस क्षेत्र में ऑनलाइन एंट्री की सुविधा भी छात्रों को मुहैया कराई जायेगी। 

कोर्स स्थल व अधिक जानकारी के लिए यहां कर सकते हैं संपर्कः-

SHRI BALAJI PROJECTS

द्विवेदी पैलेस, मोहान रोड,फतेहगंज, लखनऊ-226101

फोन नं.-91 9005916928 , 0522 – 2451333(अंजलि दीक्षित)

vacancy details:-

युवाओं को Sundigo और Shiv Greens Solar Pvt.Ltd., Shemesh Energy Pvt.Ltd., Adani miller,Tata Motors, Havells, Honda motors, mahindra electric,Tata power में भविष्य बनाने के लिए कई सुनहरे अवसर हैं। वर्तमान में कई पदों के लिए जगह खाली हैं। जिस पर अप्लाई करके लखनऊ में युवा वर्ग on job training का मौका प्राप्त कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ये वेबसाइट –

http://shribalajiprojects.co.in/

http://sve.tiss.edu/lucknow

(रिपोर्ट – श्वेता सिंह, लखनऊ )

Comments (0)
Add Comment