जल्द आ रही है मार्केट में, ‘अल्कोहॉलिक एडल्ट आइसक्रीम’

आइसक्रीम एक ऐसी खाने की चीज़ है जिसको हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं।

आइसक्रीम एक ऐसी खाने की चीज़ है जिसको हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं। लोग अपने फ्लेवर के हिसाब से आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं। आइसक्रीम के शौकीनों के लिए फेमस आइसक्रीम कंपनी( Haagen-Dazs) ने अल्कोहॉलिक आइसक्रीम लॉन्च करने की तैयारी में है।

आइसक्रीम और एल्कोहल के प्रेमियों के लिए (Haagen-Dazs)कंपनी ने दोनों के कॉम्बिनेशन से एक नया फ्लेवर तैयार किया है, जिसको लोग एक बार जरूर टेस्ट करना चाहेंगे। अल्कोहॉलिक और आइसक्रीम का ये फ्लेवर खास कर एडल्ट्स के लिए बनाया गया है। यह आइसक्रीम 2 फ्लेवर में होगी। अल्कोहॉलिक आइसक्रीम का फ्लेवर खाते ही आपको अलग सी खुमारी महसूस होगी।

एडल्ट आइसक्रीम क्या है: 

अल्कोहॉलिक आइसक्रीम फ्लेवर खासकर एडल्ट्स के लिए कंपनी ने तैयार किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Haagen Dazs  ने मार्केट में आइसक्रीम के 2 नए फ्लेवर इसी महीने लॉन्च होंगे। बता दें कि कंपनी अपने ‘कोजी कॉकटेल कलेक्शन’ के तहत सिर्फ एडल्ट्स के लिए ये दिलचस्प फ्लेवर पेश कर रही है।

किनती मात्रा में आइसक्रीम में अल्कोहल:

अल्कोहॉलिक आइसक्रीम में रम और व्हिस्की फ्लेवर्ड आइसक्रीम के एक टब में 0।5% से भी कम मात्र में अल्कोहॉल इस्तेमाल किया गया है। आइसक्रीम और अल्कोहॉल का यह कॉम्बिनेशन रम सॉल्टेड कैरेमल बिस्किट और आयरिश व्हिस्की एंड चॉकलेट फ्लेवर्स के छोटे-छोटे टब्स में भी उपलब्ध हैं। मार्केट में इस आइसक्रीम के बॉक्स की कीमत 500 रूपये रखी गयी है। इस आइसक्रीम अल्कोहॉल की है इसलिए इसे ‘एडल्ट आइसक्रीम’ कहा जा रहा है।

आपको बता दे कि (Haagen Dazs ) कंपनी की स्थापना रुबेन एंड रोज मैट्स ने 1960 में न्यूयार्क में की थी। वनीला, चॉकलेट और कॉफी फ्लेवर की आइसक्रीम बनाने वाली यह कंपनी अब दुनिया में आइसक्रीम की एक टॉप ब्रांड बन चुकी है। यह एक अमेरिकी कंपनी है।

 

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

breaking newsBreaking News In Hindihindi live newshindi newshindi top newslatest hindi newslatest newslatest news live updateslatest news todayLive NewsNational NewsNews in Hindinews livenews todaysuperfast newstoday latest newstop newstop news storiestop trending news indiaआज नवीनतम समाचारटॉप न्यूजनवीनतम समाचारनवीनतम समाचार आजनवीनतम समाचार लाइव अपडेटनवीनतम हिंदी समाचारन्यूज इन हिंदीब्रेकिंग न्यूजब्रेकिंग न्यूज इन हिंदीराष्ट्रीय समाचारलाइव समाचारलेटेस्ट न्यूज"शीर्ष ट्रेंडिंग समाचार भारतशीर्ष समाचारशीर्ष समाचार कहानियांसमाचार आजसमाचार लाइवसुपरफास्ट न्यूजहिंदी टॉप न्यूजहिंदी लाइव न्यूजहिंदी समाचार
Comments (0)
Add Comment