मुंबई– कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा 12 दिसंबर को अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ संग जालंधर में शादी करने जा रहे हैं, काफी बुरे वक्त से गुजर चुके कपिल के जीवन में लंबे वक्त बाद खुशियों ने दस्तक दी है।
जिसे कपिल और गिन्नी दोनों हाथों से समेटना चाहते हैं और इसी कारण गिन्नी के घर पर शादी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस वक्त दोनों के घरों में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। कपिल की शादी में काफी नामी-गिरामी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।लेकिन कपिल के फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि वो लोग भले ही कपिल की शादी में शरीक ना हो पाएं लेकिन उनके लिए खास व्यवस्था की गई है, दरअसल कपिल के चाहने वाले कपिल की शादी को लाइव देख सकते हैं, इस शादी को यू-ट्यूब पर लाइव देखा जा सकेगा, जिसके लिए एक टीम लाइव प्रसारण के लिए मुंबई से जालंधर आ रही है।
यू-ट्यूब की तरफ से लाइव प्रसारण को सिक्योर भी रखे जाने की तैयारी की गई है, ताकि वीडियो डाउनलोड न किया जा सके, यह जानकारी कपिल के दोस्त जोरा रंधावा ने एक वीडियो के जरिए दी है।