सपा-बसपा में टकराव पर केशव प्रसाद मौर्य ने ली चुटकी !

लखनऊ– लोकसभा चुनाव से पहले हुआ बसपा-रालोद-सपा वाला महागठबंधन ध्वस्त होता हुआ दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश में बसपा को 10 और सपा को महज 5 सीटों से संतोष करना पड़ा था जबकि रालोद का खाता भी नहीं खुला था। 

सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती ने इस हार की समीक्षा करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों की दिल्ली में बैठक बुलाई थी। सूत्रों के मुताबिक, मायावती ने हार के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया था। इसी के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी ली है। उन्होंने महागठबंधन पर लगातार दो ट्वीट किए है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘अब ‘हाथी’ नहीं करेगा ‘साइकिल’ की सवारी, मायावती जी अकेले ही लड़ेंगी सभी सीटों पर उपचुनाव! आखिर में बुआ ने बबुआ को धोखा दे ही दिया। हाथी और साइकिल का कोई मेल ही नहीं था, ये तो सिर्फ मोदी जी का विरोध ही था।’

वहीं, डिप्टी सीएम ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘प्रदेश में अपना अस्तित्व बचाने के लिए बुआ-बबुआ साथ-साथ आए थे, लेकिन जनता तो सारा सच पहले से ही जानती थी और उसने सोच समझकर ही वोट किया।’

Comments (0)
Add Comment