यूपी समेत पांच राज्यों के चुनावों को देखते हुए देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले 5 महीने से भले ही ब्रेक लगा हो, लेकिन CNG के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद CNG के दाम में बड़ी बढ़ोतरी हो गई है. महाराष्ट्र के नागपुर में CNG के दाम पूरे देश में चर्चा का कारण बने हुए हैं. वजह ये है कि यहां पर CNG के दाम पेट्रोल-डीजल के रेट से आगे निकल गए हैं. नागपुर में CNG 120 रुपये प्रति किलोग्राम (CNG Price in Nagpur) बिक रही है. बता दें कि नागपुर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का होमटाउन है.
ये भी पढ़ें..UP Elections: वाराणसी में EVM को लेकर बवाल, एक्शन में चुनाव आयोग, ADM निलंबित
नागपुर में 120 रुपये प्रति किलो हुई सीएनजी
नागपुर में CNG के रेट देशभर के अन्य शहरों के मुकाबले सबसे अधिक हैं. इतना ही नहीं, इस शहर में पेट्रोल-डीजल भी काफी महंगा है. नागपुर में 5 मार्च को CNG के दाम 100 रुपये प्रति किलोग्राम थे, लेकिन अब इसके दाम 20 फीसदी बढ़कर 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं. महाराष्ट्र के इस खूबसूरत शहर में 7 मार्च को पेट्रोल की कीमत 109.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.51 रुपये प्रति लीटर है. नागपुर में गुजरात से LNG मंगाया जाता है और फिर इसे ही प्रोसेस करके CNG में बदल दिया जाता है. यही वजह है कि यहां CNG की कीमत देश भर में सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं नागपुर में सिर्फ 3 CNG पंप है जो एक निजी कंपनी चलाती है. इसी कंपनी का नागपुर में CNG ईंधन पर एकाधिकार है. हालांकि, इसी कंपनी के अधिकारियों का कहना है की अभी नागपुर तक गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है. यह काम पूरा होने के बाद CNG के दाम में गिरावट आ सकती है.
दिल्ली में फिर बढ़े दाम
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर CNG के दाम बढ़ गए हैं. IGL कंपनी ने दिल्ली और आसपास के शहरों में मंगलवार को CNG की कीमत में 0.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी है. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद किया गया है. इस साल में अभी तक सीएनजी की कीमतों में लगभग 4 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है.
भी पढ़ें..6 साल की मासूम का चलती ट्रेन में युवक ने बेरहमी से किया रेप, देखते ही मां ने किया ऐसा काम
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)