बलिया — यूपी में भगवा का रंग अब अधिकारियों को भी बहाने लगा है। बलिया के जिला मुख्य चिकित्साधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे CMO अपने सरकारी आवास में भगवा सर्ट पहनकर सफाई कर्मचारी का पैर धो रहे है।
वही कर्मचारी नेताओं का कहना है कि CMO महज़ ढ़ोग कर रहे है क्योंकि उन्होंने जिस कर्मचारी का पैर धोया उसे एक साल से तनख्वाह तक नहीं मिला तो सम्मान कैसा ?
दरअसल यूपी के सरकारी भवनों और अधिकारियों की कुर्सियों पर रहे तौलियों का ही भगवाकरण हुआ था पर अब तो अधिकारियों का भी भगवाकरण हो रहा है। बलिया के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO )का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे वो अपने सरकारी आवास में भगवा कुर्ता पहने हुए अपने ही विभाग के एक सफाईकर्मी का पाँव धो रहे है। वीडियो में बाकायदा सुनाई दे रहा है कि कोई पीछे से कमेंट्री भी कर रहा की CMO साहब अब मोदी जी के पद चिन्हो पर चल दिए हैं।
CMO साहब सफाई कर्मचारी का पैर धोकर सम्मान दे रहे है ये अच्छी बात है कर्मचारी नेताओं का दावा है की CMO साह ढोंग कर रहे है । क्योंकि CMO बलिया जिस सफाई कर्मचारी का पैर धो रहे है उसे एक साल से तनख्वाह तक नहीं मिली है। कर्मचारी नेता सत्या सिंह ने तो एक और खुलासा किया की दस दिन पहले ही जब वो CMO से मिलने गए तो CMO साहब ने उनसे कहा की वो अपना श्राद्ध करना चाहते है ।