लखनऊ–कोरोना (Corona) से जारी जंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सरकारी प्लेन भी स्वास्थ्य विभाग के काम में इस्तेमाल हो रहा है. मुख्यमंत्री का सरकारी हवाई जहाज गोवा से ट्रूनेट मशीनों (Trunet Machine) की दूसरी खेप लेकर लखनऊ लौटा.
यह भी पढ़ें-युवक ने बिजली का तार पकड़कर दी जान, ये थी वजह
CM का प्लेन गोवा से 14 ट्रुनेट मशीनों को लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचा. स्वास्थ्य विभाग के बाद अब चिकित्सा शिक्षा विभाग भी इन ट्रुनेट मशीनों को उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में लगवाएगा. ट्रुनेट मशीनों के लगने पर इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट मात्र 40 मिनटों में ही मिल जाएगी. यह मशीन बैटरी से चलती है और कम से कम समय में जांच की रिपोर्ट देने में सक्षम है.