लखनऊ–पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। जेटली के निधन के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनके परिवार और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा देश के प्रख्यात विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटलीजी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। जेटली जी छात्र जीवन में ही बीजेपी से जुड़े, आपातकाल के खिलाफ आवाज मुखर की एवं आजीवन सकारात्मक राजनीति के साथ माँ भारती की सेवा करते रहे।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने जेटली के निधन के बाद ट्विटर पर लिखा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रमुख नेता श्री अरुण जेटली के निधन की खबर अति-दुःखद। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा,’श्री अरुण जेटली जी एक कुशल वक़्ता, सफल अधिवक्ता और सौम्य राजनीतिज्ञ के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’