गोरखपुर — गोरखपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा के बीच उपचुनाव को लेकर हुए गठबंधन पर जमकर तंज कसा.सीएम ने कहा जब तूफान आता है तो सांप और छछूंदर सब एक हो जाते हैं.
वहीं सपा- बसपा के गठबंधन को अपराध और भ्रष्टाचार का गठबंधन बताते हुए ने कहा कि इसी वजह से जनता ने दोनों को सजा दी.मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और बसपा दोनों ही पार्टियों ने समाज को अपमानित किया है. इनके शासनकाल में कभी अयोध्या में प्रतिबंध लगा तो कभी कहीं और. इस बार होली पड़ी तो कहीं कोई प्रतिबंध नहीं लगा.सीएम ने भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला के विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा, “जैसे आपने पांच बार बिना किसी भेदभाव के मुझे चुनाव जिताने में योगदान किया था, वैसे ही मैं कहने आया हूं बीजेपी जीतेगी तो विकास जीतेगा. आम लोगों की सुरक्षा होगी.”इसके अलवा अपनी सरकार की जमकर तारीफ की.
यही नहीं सीएम ने कहा गोरखपुर में बंद पड़े फ़र्टिलाइज़र को फिर से शुरू करने का काम चल रहा है. जिस दिन बन जाएगा 3 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा.पहली बार किसानों को उनकी उपज का दाम मिल रहा है.विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता. जातिवाद-परिवारवाद से किसी का भला नहीं हो सकता.