बस्ती पहुंचे सीएम योगी ने किया मुंडेरवा चीनी मिल का शिलान्यास

बस्ती –उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 384 करोड़ के लागत से बनने वाली मुंडेरवा चीनी मिल का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा की पूर्वांचल में 42 चीनी मिल थी जिसमें पूर्व की सरकारों की गलत नीतियों के कारण 31 चीनी मिल बंद हो चुकी है

इन मिलो को पिछली सरकारों ने ओने पौने दामों पर बेचने का काम किया जिससे पूर्वांचल का विकास ठप हो गया ।इसके अलावा जनपद को कई और सौगात दी साथ ही 12 अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।>मुंडेरवा चीनी मिल का शिलान्यास होने से बस्ती जनपद के  युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे उन्होंने कहा मेरी सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कार्य कर रही है साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा सहित किसानों की समस्याओं पर भी काम कर रही है।

जल्द ही सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी अपराध पर भी हम लोग काम कर रहे हैं जिससे हर व्यक्ति को सुरक्षा मिल सके साथ ही मुंडेरवा बंद चीनी मिल को चालू कराने वाले तीन शहीद किसानों के परिजनों को नौकरी देने की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि साल भर में चीनी मिल बनकर चालू हो जाएगी। इस मिल के चालू होने से रोजगार बढ़ेगा 30,000 किसानों को लाभ मिलेगा बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

इससे पहले मुंडेरवा चीनी परिसर में पहुंचे योगी ने शहीद किसानों पर माल्यार्पण कर नमन किया।सीएम ने कहा पूर्वी उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पिपराइच और बस्ती के मुंडेरवा में  नई चीनी मिलें बनेगी।वही सरकार की प्रशांसा करते हुए कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का विकास होगा एक साल में प्रदेश में गरीबों को 8 लाख 85 हज़ार प्रधानमंत्री आवास दिया गया। एक साल में 56 हज़ार मजरों का विधुतीकरण किया गया 32 लाख मुफ्त बिजली का  कनेक्शन दिया  गया पिछली सरकारों में किसानों को खाद बीज के लिए लाठी डंडे खाने पड़ते थे हमारी  एक साल की सरकार में किसानों ने खाद बीज के लिए कोई आंदोलन नही किया । हमारी सरकार ने 5005 गेहू क्रयकेंद खोलकर किसानो से सीधे गेहू क्रय किया ।

(रिपोर्ट-अमृत लाल,बस्ती)

 

Comments (0)
Add Comment