Mahakumbh खत्म होते ही CM योगी ने सफाईकर्मियों संग खाया खाना, दिया 10, 000 का बोनस

Mahakumbh खत्म होते ही CM योगी ने सफाईकर्मियों संग खाया खाना, दिया 10, 000 का बोनस

CM Yogi Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने अरैल स्थित त्रिवेणी परिसर में सफाई कर्मियों से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने महाकुंभ क्षेत्र में सफाई की जिम्मेदारी निभाने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।

इसके बाद उन्होंने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ पंडाल में बैठकर सफाई कर्मियों के साथ भोजन किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया। सीएम योगी ने सफाई कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस और स्वास्थ्य कर्मियों को 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा राशि देने का ऐलान किया है।

CM Yogi: 16000 रुपये वेतन किया फिक्स

इतना ही नहीं सीएम योगी ने यह भी घोषणा की कि अप्रैल से राज्य सरकार एक निगम बनाने जा रही है, जिसके माध्यम से सरकार प्रत्येक सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी और उन सभी कर्मचारियों को 16,000 रुपये प्रति माह देगी, जिन्हें न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही थी। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि प्रत्येक सफाई कर्मचारी-स्वास्थ्य कर्मचारी को आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से 5,00,000 रुपये के स्वास्थ्य बीमा से भी जोड़ा जाएगा।

CM Yogi ने सफाईकर्मियों के योगदान को सराहा

सीएम योगी ने कहा कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित इस भव्य और दिव्य आयोजन के बाद पूरी प्रदेश सरकार आज आप सभी को बधाई देने के लिए आपके बीच है। इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में सफाई कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान है। हमारी सरकार आपसे वादा करती है कि हम भविष्य में भी आपके कल्याण के लिए निरंतर काम करते रहेंगे।

जब कोई भी काम टीम भावना के साथ किया जाता है, तो उसके परिणाम वैसे ही होते हैं, जैसे आज प्रयागराज महाकुंभ में हम देख रहे हैं। आज आप सभी ने यह साबित कर दिया है कि अगर थोड़ी इच्छा शक्ति और सही समर्थन हो, तो कोई भी परिणाम हासिल किया जा सकता है।

Mahakumbh: गिनीज बुक में दर्ज हुए तीन विश्व रिकॉर्ड

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मेला प्राधिकरण के तीन विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इन तीन विश्व रिकॉर्ड में पहला रिकॉर्ड सबसे अधिक लोगों (329) द्वारा एक ही समय में कई स्थानों पर नदी की सफाई, दूसरा सबसे अधिक सफाई कर्मियों (19 हजार) द्वारा एक ही समय में सफाई अभियान चलाना तथा तीसरा सबसे अधिक लोगों (10,102) द्वारा 8 घंटे तक हाथ के निशान बनाने का विश्व रिकॉर्ड है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की ‘कुंभ का सार’ पुस्तक का विमोचन भी किया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

cm yogiCM Yogi Mahakumbhup newsUP sanitation workersUttar Pradesh news